- देवरी महाविद्यालय की टीम विजेता देवरी/सागर (ईएमएस)। शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर में 23 जनवरी शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय पिट्टू पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता में रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर से संबंधित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी की पुरूष एवं महिला टीम विजेता रही। इसी प्रकार महाराज छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर से संबंधित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी की महिला टीम विजेता रही एवं पुरूष टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अभिषेक गोयल एवं महाविद्यालय परिवार ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाईयां प्रेषिंत कीं। टीम के व्यवस्थापक के रूप में डॉ. प्रभात सिंह ठाकुर एवं रश्मि उपाध्याय रहीं। निखिल सोधिया/ईएमएस/23/01/2026