- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवराज पंवार ने प्रथम और शायान गौरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजगढ़ (ईएमएस ) जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ऑपरेशन सिंदूर था, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के शौर्य, साहस और राष्ट्रसेवा से जुड़े तथ्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को पूरे देश के सामने रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ-साथ परीक्षा के तनाव को भी कम करते हैं। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 101 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये विद्यार्थी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, सीएम राइज स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, पीएम श्री कन्या शाला, के.के. मेमोरियल विद्यालय और शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से चयनित किए गए थे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के देवराज पंवार ने प्रथम और शायान गौरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजेश्वर कॉन्वेंट, राजगढ़ की योगिता संजोदिया तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशा राय ने किया, जबकि योगेश कुमार शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर मीणा, मनीष विजयवर्गीय, हीरालाल, कृष्णपाल सिंह, बाबूलाल, तान्या कृष्णानी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अनुरक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। -निखिल कुमार (राजगढ़)23/1/2026