सारंगपुर(ईएमएस)। पुलिस ने भीलवाड़ा (राजस्थान) से एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है । आरोपी युवती के साथ कहीं बाहर जाने के लिए में बस का इंतजार कर रहा था। किन्तु पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सारंगपुर बस स्टैंड पर पुलिस गश्त के दौरान एक युवक नाबालिग लड़की के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने नाबालिग को भीलवाड़ा से बहला-फुसलाकर लाने की बात स्वीकार की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक की इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद वह युवती के गांव पहुंचा और उसे अपने साथ भगा लाया। नाबालिग ने स्वयं को ग्राम छाजवो का खेड़ा, थाना मांडल, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी बताया। भीलवाड़ा कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि थाना मांडल में पीड़िता के परिजनों द्वारा 22 जनवरी 2026 को आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 27/26 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत गुमशुदगी और एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी निखिल पिता कांताप्रसाद विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी अमलार, थाना तलेन, जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मजदूरी कर मकान चुनाई का कार्य करता है और पूर्व में भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने मामले की सूचना भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दी, जिसके बाद थाना मांडल, जिला भीलवाड़ा की टीम को तुरंत सारंगपुर भेजा गया। नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु थाना मांडल, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) रवाना किया जा रहा है। नरेन्द्र जैन, 23 जनवरी, 2026