क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


- कॉग्रेंस नेता मोनू सक्सेना ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत भोपाल(ईएमएस)। मतदाता सूची विशष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष धर्म व समाज के पात्र मतदाताओं के नाम षड़यंत्र पूर्वक हटाएँ जाने का आरोप लगाते हुए कॉग्रेसं नेता प्रदीप मोनू सक्सेना ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। दिये गये आवेदन में मोनू सक्सेना ने आरोप लगाया है कि भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा (152) क्षेत्र में सम्मिलित मतदान केन्द्र भाग संख्या 53, 55 56,57,58,59,61,62,35,36 पर एसआईआर 2025 प्रथम चरण नियामानुसार मतदाता सूची में जोड़े गये नामों को षड्यंत्र व नियम विरूद्ध विलोपित किये जाने के लिए आपत्तिया लगाई गई है। इन आपत्तियों में विशेष धर्म व जाति वर्ग को टारगेट किया गया है। इन सभी मदतान केन्द्रों पर जो आपत्तिया ली है। वह नियम विरूद्ध एक ही व्यक्ति द्वारा अनेकों मतदाताओं पर है। उनका कहना है कि मतदान केन्द्रों पर जानकारी मिल रही है, कि जिन आपत्ति कर्ताओं द्वारा आपत्ति ली गई है। उन आपत्ति कार्ताओं को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उनका आरोप है कि भाजापा के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा अनजान लोगो के नाम व मोबाईल न. लिख कर आपत्तिया लगा दी गई है। जबकी जिन मतदाताओं पर आपत्तियां ली गई है। वह सभी अपने निवास पर रहते है, और निर्वाचन नियमानुसार मताधिकार के लिये पात्र है। उन्होनें मांग की है कि उक्त आपत्ति व आपत्तिकार्ताओं की उच्च स्तरीय जांच करा कर षड्यंत्र कारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये पात्र मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया जायें। जुनेद / 23 जनवरी