क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) मध्य प्रदेश शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित मध्य प्रदेश का ओलंपिक ‘खेलो एमपी’ अंतर्गत प्रदेश के 55 जिलों से होकर गुजर रही खेलो एमपी टॉर्च रैली शुक्रवार को राजगढ़ जिले में पहुँची। राजगढ़ आगमन पर टॉर्च रैली का भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने टॉर्च को गर्व के साथ थामते हुए खेल भावना, अनुशासन और प्रदेश के गौरव का संदेश दिया। टॉर्च रैली के स्वागत के दौरान वातावरण खेलों के प्रति जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत दिखाई दिया। संभागीय खेल अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो एमपी केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं को स्वस्थ जीवन, अनुशासन एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करने का एक सशक्त अभियान है। इस पहल से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है। टॉर्च रैली के माध्यम से जिले के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ “खेलेगा मध्य प्रदेश, बढ़ेगा मध्य प्रदेश” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम का समापन खेल भावना और राष्ट्रगौरव के संकल्प के साथ किया गया। - निखिल कुमार (राजगढ़)23/1/2026