- अध्यक्ष पंकज जैन सुपारी ने की 30 ट्रस्टियों की नियुक्ति भोपाल (ईएमएस)। हाल ही में संपन्न हुए श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट, भोपाल के चुनावों के पश्चात नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री पंकज जैन सुपारी द्वारा ट्रस्ट के ट्रस्टियों की घोषणा की गई। इस दौरान समाज के सक्रिय, प्रतिष्ठित एवं सेवाभावी व्यक्तियों को ट्रस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। घोषणा के अनुसार प्रमुख रूप से हुकुमचंद जैन खलीचुनी, अरविंद जैन रोडवेज के अरविंद सोगानी, पंकज जैन चाय आकाश टोंग्या सहित कुल 30 सदस्यों को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष श्री पंकज जैन सुपारी ने कहा कि नई ट्रस्टी टीम समाजहित में सेवा, पारदर्शिता एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएगी। सभी नव-नियुक्त ट्रस्टियों को समाजजनों की ओर से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं सदस्यों ने एकजुट होकर ट्रस्ट की गतिविधियों को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।