शाजापुर (ईएमएस)। एक तरफ परिवार देवास में शादी के जश्न और शहनाईयों की गूंज के बीच खुशियां मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ शाजापुर में चोर उनके सूने आशियाने को निशाना बना रहे थे। चोरों की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवार के घर से निकलते ही, महज तीन-चार घंटों के भीतर उन्होंने ताले तोड़े और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। घटना शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आला उमरोद की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मात्र 4 घंटे में वारदात को दिया अंजाम फरियादी संतोष वर्मा जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष ने बताया कि 22 जनवरी 2026 की शाम करीब 5 बजे वे अपनी पत्नी पवित्रा वर्मा के साथ देवास में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। घर सूना था और मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और बेखौफ होकर घर में दाखिल हो गए। भाई के फोन ने उड़ाई नींद शादी का माहौल उस वक्त तनाव में बदल गया, जब रात करीब 8.44 बजे संतोष के बड़े भाई सुनील उर्फ रवि वर्मा ने उन्हें फोन किया। सुनील ने घबराई हुई आवाज में बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनते ही संतोष और उनकी पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वे कार्यक्रम छोड़कर तुरंत आला उमरोद लौटे। घर पहुंचकर देखा तो मुख्य दरवाजे और अंदर अलमारी के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। पुश्तैनी जेवरात और आधुनिक गैजेट्स सब गायब चोरों ने घर को पूरी तरह खंगाल डाला। संतोष वर्मा के अनुसार, अलमारी से सोने-चांदी के कई कीमती और पुराने जेवरात गायब हैं। चोरी गए सामान की सूची में सोने की झुमकी, करोंदा, चांदी की पायजब (पायल), अंगूठियां और छोटे बच्चे के कड़े व पट्टी शामिल हैं। इसीके साथ एलसीडी टीवी और होम थिएटर सहित लगभग 36,000 रुपये नकदी चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।