देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता अशोक मल्होत्रा ने कहा है कि दिसम्बर माह का मुफ्त बंटने वाला चावल राशन की दुकानों में अभी तक नहीं आया, जबकि जनवरी बीतने को भी सिर्फ एक ही सप्ताह बचा है। उन्होंने कहा कि अभी तक चावल के दर्शन नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब दो महीने से राशन की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि दो महीनों से गरीबों को चावल नहीं मिल रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि परिणाम यह है कि लाभार्थी को राशन कोटे से दो महीने से मात्र गेहूं मिल पा रहा है और वह भी प्रतिमाह एक किलो 900 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसा कि बताया गया है स मतलब जिस लाभार्थी को प्रति यूनिट दो माह का दस किलो राशन मिलना चाहिए था उसे पूरा चार किलो भी नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा है कि पहले लाइन में लग कर गेंहू लेना पड़ रहा है और यदि चावल राशन की दुकानों में आया तो फिर चावल के लिए लाइन लगानी पड़ेगी स सरकार बताये कि राशन की यह अव्यवस्था आखिर क्यों है है। उन्होंने कहा कि चावल आएगा या नहीं, आएगा तो कब तक आएगा यह प्रश्न भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/23 जनवरी 2026