हजारीबाग (ईएमएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले में लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। कोलघटी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच टीम ने 20.5 किलोग्राम अफीम जब्त की। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक कुमार दांगी, बरुण कुमार और सुदेश यादव के रूप में हुई। आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मौके से बाइक भी जब्त कर ली गई। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि आरोपी किसी बड़े अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अफीम की आपूर्ति स्रोत और वितरण नेटवर्क का पता लगा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अफीम की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसे किन इलाकों में खपाने की योजना थी। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर संभावित नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस मामले में लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 07/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सतीश मोरे/24जनवरी ---