राष्ट्रीय
24-Jan-2026


बीजेपी विधायक तेंगिनाकाई ने सरकार पर शराब गारंटी चलाने का लगाया आरोप हुबली,(ईएमएस)। कर्नाटक के हुबली में बीजेपी विधायक महेश तेंगिनाकाई ने कांग्रेस सरकार पर शराब गारंटी चलाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में जनता की भलाई के बजाय शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने दावा कि उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। इस ग्रुप में आबकारी विभाग के अधिकारी, शराब एसोसिएशन के सदस्य और शराब दुकानों के मालिक शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि उसी ग्रुप में यह संदेश डाला गया था कि एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1.5 से 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक तेंगिनाकाई ने कहा कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे घर बेचने की तैयारी कर रहे हैं या शराब की दुकानें बेचने की? एक तरफ बड़े स्तर पर लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है और दूसरी तरफ सरकार आंखें बंद किए बैठी है। उन्होंने कहा कि आबकारी मंत्री को लेकर भी गंभीर आरोप सामने आए हैं। तेंगिनाकाई ने कहा कि हमने शुक्रवार को ही इस मुद्दे को उठाया था, क्योंकि मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। सरकार को इन आरोपों का साफ जवाब देना चाहिए। तेंगिनाकाई ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां आम जनता की भलाई के बजाय शराब कारोबार को फायदा पहुंचा रही हैं। उनका आरोप है कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं और समाज पर गलत असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस पूरे मामले की जांच कराए, व्हाट्सऐप ग्रुप में डाले गए संदेशों और अधिकारियों की भूमिका को सामने लाए और आबकारी विभाग में कथित भ्रष्टाचार पर तुरंत कार्रवाई करे। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26 ------------------------------------