रायपुर (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज़ जीत दर्ज करने वाली फुल मेंबर टीम बन गई है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 209 रन के विशाल लक्ष्य को 28 गेंदें शेष रहते हासिल कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 205 रन का लक्ष्य 24 गेंदें शेष रहते चेज किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसी साल वेस्टइंडीज के विरुद्ध 23 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की थी। भारत अब 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करने में सबसे तेज़ जीत हासिल करने वाला फुल मेंबर देश बन गया है। इतना ही नहीं, भारत 200+ रन के लक्ष्य को सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक हासिल करने वाले देशों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया अब तक 6 बार यह कारनामा कर चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 7 बार के साथ शीर्ष पर है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका (5), पाकिस्तान (4) और इंग्लैंड (3) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों की अहम पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मात्र 6 रन के स्कोर पर उसके 2 विकेट गिर गए। इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। अंत में शिवम दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। भारत ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि टी-20 इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026