राष्ट्रीय
24-Jan-2026
...


मुंबई,(ईएमएस)। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) मुंबई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही सोने की तस्करी के एक बड़े और चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में डीआरआई ने सऊदी अरब के रियाद से अंतरराष्ट्रीय कूरियर के माध्यम से भेजा गया 1.815 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2.89 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह कूरियर मुंबई के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पर पहुंचा था। कागजातों में पार्सल के अंदर घरेलू इस्तेमाल की मीट ग्राइंडर मशीन दर्शाई गई थी, जो पहली नजर में सामान्य लग रही थी। हालांकि, डीआरआई अधिकारियों को पार्सल की बनावट और वजन को लेकर संदेह हुआ, जिसके बाद इसे विस्तृत जांच के लिए रोका गया। जब मशीन को खोलकर देखा गया तो उसके गियर और अंदरूनी हिस्सों में बेहद सफाई से छिपाए गए सोने के 32 छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़े बरामद हुए। जांच में कुल 1,815 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे कस्टम्स एक्ट, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही सोना छिपाने में इस्तेमाल की गई मीट ग्राइंडर मशीन को भी जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मशीन के अंदर इस तरह से सोना छिपाया गया था कि सामान्य एक्स-रे या सतही जांच में इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी वह व्यक्ति है जो इस अंतरराष्ट्रीय कूरियर को प्राप्त करने वाला था, जबकि दूसरा आरोपी फर्जी या किसी अन्य व्यक्ति के केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग कर कूरियर की क्लीयरेंस में मदद कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह मामला किसी संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में सोने की तस्करी करने वाले गिरोह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और मशीनों के अंदर सोना छिपाना अब तस्करों की आम रणनीति बनती जा रही है। डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने, आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाने और देश की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। मामले में आगे की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 24जनवरी26