खेल
24-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मुकाबले में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा, वहीं मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यह वीडियो रायपुर में खेले गए इसी मुकाबले से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें दोनों के बीच किसी मुद्दे पर गंभीर बातचीत होती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो मैच शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है, जिसे स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में हार्दिक पंड्या प्रैक्टिस किट में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में बल्ला और ग्लव्स हैं और वे मैदान पर प्रवेश करते हुए दिखाई देते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात कमेंट्री ड्यूटी पर मौजूद मुरली कार्तिक से होती है। दोनों पहले आपस में हाथ मिलाते हैं, जिसके बाद कुछ देर तक बातचीत करते नजर आते हैं। वीडियो में कोई स्पष्ट आवाज नहीं है, केवल मैदान का शोर सुनाई देता है, लेकिन बॉडी लैंग्वेज को देखकर सोशल मीडिया पर इसे बहस बताया जाने लगा। वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि मुरली कार्तिक हार्दिक को किसी बात को लेकर समझाने या शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं हार्दिक गंभीर मुद्रा में नजर आते हैं। बातचीत का असली कारण क्या था, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ यूजर्स ने इसे मैदान पर हुई बहस करार दिया, तो कुछ ने इसे सामान्य बातचीत बताया। फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो हार्दिक पंड्या और न ही मुरली कार्तिक की ओर से कोई बयान सामने आया है। मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने ही मुकाबला खत्म कर दिया। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने अहम योगदान दिया। हार्दिक ने तीन ओवर की किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को आउट किया, जो 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी गेंदबाजी ने मध्यक्रम पर दबाव बनाए रखने में मदद की। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026