खेल
24-Jan-2026


केपटाउन (ईएमएस)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को केपटाउन के ऐतिहासिक न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि एक ओर सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपने तीसरे खिताब की तलाश में उतरेगी, तो दूसरी ओर प्रिटोरिया कैपिटल्स पहली बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में होगी। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्वालिफायर-1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। दोनों टीमों का पूरे सीजन में प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा। लीग स्टेज में दोनों ने 10-10 मैच खेले, जिनमें से 5-5 मैचों में जीत हासिल की। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप अंकतालिका में शीर्ष पर रही, जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स दूसरे स्थान पर रही। यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लीग के पहले सीजन में भी प्रिटोरिया और सनराइजर्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बाजी मारी थी। उस मुकाबले की यादें अभी भी क्रिकेट प्रशंसकों के जेहन में ताजा हैं, और इस बार प्रिटोरिया की टीम बदला लेने के इरादे से उतरेगी। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इतिहास पर नजर डालें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप अब तक की सबसे सफल टीम रही है। टीम ने पिछले तीनों सीजन में फाइनल में जगह बनाई है और दो बार खिताब अपने नाम किया है। साल 2023 के फाइनल में सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद 2024 के फाइनल में टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हालांकि 2025 का सीजन सनराइजर्स के लिए निराशाजनक रहा। फाइनल में उन्हें एमआई केपटाउन के खिलाफ 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। उस मुकाबले में पहली बार फाइनल खेलने उतरी एमआई केपटाउन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था। इसके बावजूद सनराइजर्स की निरंतरता काबिले-तारीफ रही है और 2026 में टीम लगातार चौथे फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। दूसरी ओर, प्रिटोरिया कैपिटल्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और इस बार टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। सौरव गांगुली की कोचिंग में प्रिटोरिया ने पूरे सीजन संतुलित खेल दिखाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपने अनुभव और दमदार रिकॉर्ड के दम पर तीसरा खिताब जीत पाती है या फिर प्रिटोरिया कैपिटल्स इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियन बनने का सपना पूरा करती है। फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026