नई दिल्ली(ईएमएस)। विवादित बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले अभिनेता और स्वयंभू फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान, जिन्हें दुनिया केआरके के नाम से जानती है, एक बार फिर बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई के ओशिवारा (अंधेरी) इलाके में एक रिहायशी इमारत पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई उनकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है और मामले की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है। पूरा मामला 18 जनवरी की रात का है, जब ओशिवारा की एक रिहायशी बिल्डिंग के दो अलग-अलग फ्लैट्स में गोलियां लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच और पूछताछ के दौरान केआरके ने स्वीकार किया कि फायरिंग उनकी ही लाइसेंसी बंदूक से हुई थी। हालांकि, उन्होंने पुलिस के सामने जो सफाई दी, वह काफी चौंकाने वाली और अजीबोगरीब है। खान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बंदूक की ‘फंक्शनैलिटी’(कार्यक्षमता) की जांच कर रहे थे और उसे साफ कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं, बल्कि अपने घर के सामने स्थित विशाल मैंग्रोव जंगल की ओर फायरिंग की थी। अभिनेता का तर्क है कि संभवतः तेज हवा के कारण गोलियों की दिशा बदल गई और वे जंगल के बजाय सामने स्थित ओशिवारा की बिल्डिंग के फ्लैट्स में जा लगीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना या डराना नहीं था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन रिहायशी इलाके में हुई इस फायरिंग ने स्थानीय निवासियों में भारी दहशत पैदा कर दी है। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि लाइसेंसी हथियार का उपयोग केवल आत्मरक्षा में ही किया जा सकता है। रिहायशी इलाके में इस तरह की लापरवाही से फायरिंग करना, चाहे वह इरादतन हो या गलती से, एक अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। फिलहाल, पुलिस ने जब्त हथियार को बैलिस्टिक जांच के लिए भेज दिया है और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह वास्तव में लापरवाही थी या इसके पीछे कोई अन्य मंशा। इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटीज द्वारा लाइसेंसी हथियारों के असुरक्षित इस्तेमाल और सार्वजनिक सुरक्षा के नियमों पर बहस छेड़ दी है। पुलिस अब कागजी कार्रवाई पूरी कर आगे की अदालती प्रक्रिया की तैयारी कर रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/24जनवरी2026 -----------------------------------