24-Jan-2026
...


- बेटे-बहू को कमरे में बंद किया कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसड़ीपारा मोंगराबस्ती में विद्यालय के पीछे रहने वाली एक महिला के घर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच दीवार फांदकर तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कमरे में सो रही महिला को जगाकर उसके गले में हसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान घर के दूसरे कमरे में सो रहे उसके बेटा-बहू के कमरे का दरवाज़ा बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने महिला से पैसे के बारे में पूछा। घर में बड़ी रकम नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने कमरे की तलाशी ली, जहां एक पेटी से 5,500 रुपए नकद मिले। इसके साथ ही उक्त बदमाश महिला का मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान बाहर मोटरसाइकिल के चलने की आवाज भी सुनी गई। बदमाशों के भागने के बाद महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिली। इसके बाद दरवाज़े पर लगे ताले को तोड़कर बेटे-बहू को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता की रिपोर्ट पर बांकीमोंगरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा अज्ञात नकाबपोश आरोपियों की तलाश में जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। 24 जनवरी / मित्तल