24-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत बालको रिंग रोड से रुमगरा मार्ग पर इन दिनों राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों की लंबी कतारें लगने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जानकारी के अनुसार सड़क के एक ओर हाईवा और ट्रकों की कतारें कई सौ मीटर तक लगी हुई हैं, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार लग रहे जाम के कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों के अनुसार वाहनों की यह लंबी कतार धर्मकांटा व्यवस्था में आई अव्यवस्था का परिणाम है। पूर्व में इस मार्ग पर दो धर्मकांटे संचालित थे, जिससे राखड़ वाहनों का वजन मापन सुचारू रूप से होता था और जाम की स्थिति लगभग नहीं बनती थी। लेकिन हाल ही में निजी कंपनी के पास स्थित एक धर्मकांटा बंद कर दिए जाने से अब सभी वाहन एक ही धर्मकांटे पर निर्भर हो गए हैं। बताया जा रहा हैं कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहन मार्ग को संकरा बना रहे हैं। इसके चलते साइकिल सवार, दोपहिया वाहन चालक और पैदल राहगीर जोखिम भरी स्थिति में सफर करने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग करी हैं कि बंद किए गए धर्मकांटे को शीघ्र पुनः शुरू कराया जाए या वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बालको रिंग रोड-रुमगरा मार्ग पर यातायात सामान्य हो सके और दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। 24 जनवरी / मित्तल