इन्दौर (ईएमएस) तेजाजी नगर बायपास से खंडवा की ओर जाने वाले भारी माल वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने एक दिन की अस्थायी रोक लगाई है। यह व्यवस्था आए 25 जनवरी को सुबह 6 से रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान इंदौर से खंडवा जाने वाले ट्रक और अन्य भारी वाहन तेजाजी नगर बायपास की बजाय धामनोद मार्ग से भेजे जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। इसके चलते यह रोक लगाई गई है। हालांकि इस दौरान दूध सप्लाय वाहन, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के वाहन, पुलिस और फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, सेना के वाहन, बिजली कंपनी के वाहन, एलपीजी और पेट्रोलियम टैंकर, सब्जी लेकर मंडी जाने वाले वाहन और यात्री बसें सामान्य रूप से चलती रहेंगी। वहीं कार, जीप और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक नहीं रहेगी। आनंद पुरोहित/ 24 जनवरी 2026