जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई । परेड की रिहर्सल दौरान पुलिस जवानों और प्रतिभागियों ने परेड ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया। फुल ड्रेस रिहर्सल में एडीएम गौड ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहराने के बाद सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण भी किया। मुख्य समारोह में बैंड दल सहित करीब 10 से अधिक प्लाटून भाग लेंगे। एनसीसी सहित चयनित छात्र-छात्राएं भी समारोह में भाग लेंगे। मुख्य समारोह से पहले शनिवार को सुबह लगभग 7:30 बजे से शुरू हुई फाइनल रिहर्सल के दौरान जिला पुलिस की बैंड की धुन पर पुलिस जवानों और उस्तादों के निर्देशों का पालन कर प्रतिभागियों ने कदमताल करते हुए समारोह के लिए परेड को बेहतर बनाने जमकर मशक्कत की। इस दौरान एसपी सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में एडीएम नाथूराम गोड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। पुलिस मुस्तैद - सतर्कता बढी ............. गणतंत्र दिवस पर शांति व सुरक्षा के लिहाज से शहर सहित संपूर्ण जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले की सीमा पर चारों ओर से होने वाले प्रवेश मार्गों के अलावा एयरपोर्ट, होटलों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा सतत चौकसी आरंभ कर दी गई है। विशेष सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहरी सीमा को जोडने वाले देहात क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों पर लगातार गश्त बढा दी है। एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतत निगरानी के रखने के आदेश दिए हैं। वहीं गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह दौरान सरल यातायात की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं शहर की सभी छोटी-बड़ी होटल एवं लॉज में दूसरे जिला प्रदेश और देश से आकर ठहरे हुए व्यक्तियों का अपडेट रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा हैं तो वहीं बम एवं डॉग स्क्वॉड की टीम भीड़भाड़ वाले इलाके, सार्वजनिक स्थल, मॉल, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन पर मुस्तैद है और हर आने जाने वाले पर नजर रख रही है। अजय पाठक / मोनिका / 24 जनवरी 2026/ 03.33