राज्य
24-Jan-2026


गोरखपुर जोन कार्यालय के समक्ष महिला सफाई कामगारों ने किया प्रदर्शन जबलपुर (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में ठेका कंपनियों के माध्यम से साफ-सफाई कराने का काम भले ही एक से दूसरे हाथ में जाए, परंतु ठेका कर्मियों को पारिश्रमिक के भुगतान में खासी धांधली होती रही है| पूर्व में बर्फानी कंपनी के अधीन काम करने वाले दर्जनों सफाई कर्मी अब एक अन्य कंपनी के अधीन काम करने के बावजूद अपने वेतन के लिए तरस रहे हैं| शनिवार को नगर के जोन क्रमांक 4 के विभिन्न वार्डों में अल्ट्रा कंपनी के अधीन काम करने वालें लगभग 40 सफाई कर्मी महिलाओं ने पिछले दो से अधिक माह बीत जाने के बाद भी ठेका कंपनी द्वारा उनके पारिश्रमिक का भुगतान न किए जाने पर काम बंद कर जोन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया| इस प्रदर्शन में अधिकांश महिला सफाई कर्मी थी| इन सफाई कर्मियों के मुताबिक उन्हें अल्ट्रा कंपनी द्वारा दो-दो माह तक पारिश्रमिक के लिए लटकाया जाता है और जब भी पारिश्रमिक की मांग करो, तो आज-कल में टाला जाता है| यदि अपनी मांग को लेकर ठेका कंपनी के विरोध की बात करो, तो उक्त कंपनी का सुपरवाईजर काम से हटा देने की धमकी देता है| सफाई कर्मियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में दो-दो माह तक वेतन न होने से उनके लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा हैं| प्रदर्शन कर ठेका कंपनी के सफाई कर्मियों ने उन्हें नियमित पारिश्रमिक के भुगतान की मांग की है| अजय पाठक / मोनिका / 24 जनवरी 2026/ 03.44