राज्य
इन्दौर (ईएमएस) जिला प्रशासन के अमले ने अवैध रूप से विकासात्मक गतिविधियों के लिए जमीन के समतलीकरण करने और वृक्ष काटे जाने पर बड़ी संख्या में वाहन जप्त किए हैं। यह कार्यवाही सिरपुर चांदमारी भट्टा स्कीम नंबर 71 के पास की गई है। एसडीएम मल्हारगंज सुश्री निधि वर्मा के अनुसार सिरपुर में सर्वे नंबर 516/7 में उक्त कार्रवाई की गई है। यह जमीन हरियाणा गृह निर्माण संस्था तर्फे लक्ष्मी नारायण सत्यनारायण शर्मा के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि के समतलीकरण और वृक्ष काटे जाने की सूचना उपरांत स्थल का निरीक्षण किया गया मौके पर 10 जेसीबी, 6 ट्रैक्टर ट्राली, एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। आनंद पुरोहित/ 24 जनवरी 2026