क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस) गत दिवस नगर के राजगढ़ बायपास पर स्थित एचपी गैस एजेंसी पर नापतोल और खाद्य विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। जांच में घरेलू गैस सिलेंडरों में 2 से 3 किलो तक गैस कम पाई गई। बताया जाता है कि लंबे समय से गैस कम मिलने की शिकायतें अधिकारियों को मिल रही थीं। धीरप कॉलोनी और सुठालिया रोड के रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी मामला दर्ज कराया था। जब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडरों का वजन किया, तो मात्रा काफी कम निकली। इसके बाद विभाग ने कम वजन वाले कुछ सिलेंडर जब्त कर लिए। - उपभोक्ताओं ने लगाए एजेंसी संचालक से मिलीभगत के आरोप कार्रवाई के दौरान नापतोल विभाग की अधिकारी मीना मंडल भी पत्रकारों के सवालों से बचती नजर आईं और बाद में उनका फोन भी बंद मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों और एजेंसी संचालक की मिलीभगत के कारण ही यह खेल चल रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि होम डिलीवरी देने के बजाय उन्हें ओटीपी के नाम पर दफ्तर के चक्कर लगवाए जाते हैं, इस और भी सम्बंधित विभाग का कोई ध्यान नही है l खाद्य विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गैस वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए जांच आगे भी जारी रहेगी। एजेंसी पर हुई इस कार्रवाई से अब उपभोक्ताओं को सही वजन मिलने की उम्मीद जगी है।-निखिल कुमार (ब्यावरा )24/1/2026