क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


- परियोजना निदेशक रही छवि मित्तल कोरबा (ईएमएस) जेसीआई कोरबा सेंट्रल एवं जेसीआरटी विंग के संयुक्त तत्वावधान अंतर्गत अप्पू गार्डन में “बसंत पिकनिक फिएस्टा” का आयोजन हर्षोल्लास एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बसंत पंचमी का पावन पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया तथा सदस्यों ने पारिवारिक पिकनिक का भी आनंद लिया। उक्त आयोजित कार्यक्रम को विशेष बनाने हेतु बच्चों के लिए मंत्र/श्लोक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की मुख्य अतिथि नूतन विश्वकर्मा रहीं, जबकि परियोजना निदेशक छवि मित्तल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। इस अवसर पर जेसीआरटी विंग की अध्यक्षा अंशु अग्रवाल ने सभी सदस्यों, एलजीबी टीम, पास्ट प्रेसिडेंट्स एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक सहयोग से आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 30-35 सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में नक्षत्र बुटीक, गणेश क्राकरी एवं ग्रेस ब्यूटी पार्लर का सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए आयोजकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जेसीआरटी की पास्ट प्रेसिडेंट मुक्ता के विशेष मार्गदर्शन की सराहना की गई। साथ ही कार्यक्रम की खुशियों को और बढ़ाते हुए जेसीआरटी की पास्ट प्रेसिडेंट प्राची का जन्मदिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सौहार्द, पारिवारिक जुड़ाव एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 24 जनवरी / मित्तल