क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


बेमेतरा(ईएमएस)। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सतनामी समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इस बीच भीम आर्मी के समर्थन से सतनामी समाज के लोगों ने नवागढ़ थाने का घेराव कर पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मामला ग्राम पेंड्री का है, जहां 26 दिसंबर 2025 को सतनामी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस घटना में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी, लेकिन FIR दर्ज होने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के स्पष्ट सबूत और पीड़ितों के बयान होने के बावजूद आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पक्ष पीड़ित युवकों और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है। सतनामी समाज और भीम आर्मी ने पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित पक्ष को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। थाना परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्थिति को शांत बनाए रखने की अपील की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 जनवरी 2026