क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


- 336 नव चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र ग्वालियर ( ईएमएस ) | भारत सरकार के नियुक्ति मिशन के अंतर्गत 24 जनवरी को टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित हुए रोजगार मेले में 336 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर सहित देश के अनेक स्थानों पर रोजगारो मेलो का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में अपर महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर आनंद प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में रोजगार मेला आयोजित हुआ। महानिरीक्षक इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री ब्रिजेश कुमार भी उपस्थिति थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “आज भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि भारत की युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज भारत सरकार, अनेक देशों से ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रही है। ये ट्रेड एग्रीमेंट भारत के युवाओं के लिए अनेकों नए अवसर लेकर आ रहे हैं।“ इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों ने पारदर्शी पहल के लिये प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। अपर महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि रोजगार मेला एक कार्यक्रम भर नहीं बल्कि उज्जवल भविष्य के दिशा में सशक्त कदम भी हैं | 61,000 से अधिक नव चयनित अभ्यर्थियों जिनको नियुक्ति पत्र देश में कुल 45 केन्द्रों में दिए जा रहे है, भारत सरकार के विभिन्न मन्त्रालयों एवं विभागों में, जिसमें सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स सहित विभिन्न विभाग जो न केवल देश की सुरक्षा की रीढ़ है बल्कि अनुशासन सेवा एवं बलिदान की जीवंत मिसाल भी हैं | आज का दिन आपके परिश्रम, धैर्य एवं संकल्प का परिणाम है | शारीरिक एवं मानसिक चुनैतियों को पार करके यह मुकाम हासिल किया है | यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि ही नहीं बल्कि परिवार एवं समाज के लिए भी गर्व का विषय है | उन्होंने चयनित अभियार्थियो से कहा की स्वयं को तकनिकी रूप से दक्ष एवं समय के साथ अपडेट रखे एवं सुरक्षित राष्ट्र बनाने में योगदान दें | संयुक्त निदेशक श्री बृजेश कुमार ने कहा कि रोजगार मेला का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मन्त्रालयों एवं विभागों में रोजगार एवं स्वरोजगार से रिक्त पदों को शीघ्र भरना है | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में ग्वालियर सहित देश के अनेक स्थानों में आयोजित हुए रोजगार मेलों के माध्यम से 61,000 से अधिक नव चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मन्त्रालयों एवं विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिये नियुक्ति पत्र प्रदान कि गए। संकल्प से सिद्धि राष्ट्रीय अभियान में रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। जिसके माध्यम से लाखो कर्मयोगी देश सेवा से जुड़ेंगे एवं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में महत्पूर्ण योगदान देंगे | देश भर में 45 केन्द्रों पर आयोजित हुए रोजगार मेलों में से 17 मेलों की जिम्मेदारी देश की प्रथम रक्षा पंक्ति व सीमा सुरक्षा बल को दी गयी।