क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


- कथित आरोपी पति हिरासत में कोरबा (ईएमएस) आरोप हैं कि कोरबा जिले में चरित्र संदेह के चलते पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत झोपड़ीपारा पंप हाउस क्षेत्र में पति द्वारा पेट्रोल डालकर पत्नी को आग के हवाले कर देने का आरोप हैं। गंभीर रूप से झुलसी महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट में जारी है। बताया जा रहा हैं कि उक्त दंपत्ति का एक बच्चा भी हैं। पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था लेकिन चरित्र संदेह को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। विवाद से परेशान होकर पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। जानकारी के अनुसार कथित आरोपी पति, पत्नी के मायके पहुंचा। उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी। इससे पहले कि पत्नी कुछ समझ पाती, कथित आरोपी पति ने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी। महिला आग की लपटों में घिर गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। उक्त महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज बर्न यूनिट में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने कथित आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 24 जनवरी / मित्तल