जॉर्जिया,(ईएमएस)। अमेरिका के जॉर्जिया में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार रात 2.30 बजे की बताई जा रही है, जब पुलिस को ब्रुक आइवी कोर्ट इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घर के अंदर चार लोगों के शव मिले, जिनके शरीर पर गोली लगी थी। मृतकों की पहचान आरोपी विजय कुमार की पत्नी मीमु डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरिश चंदर (38) के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वारदात के समय घर में मौजूद तीन बच्चों ने अलमारी में छिपकर अपनी जान बचाई। इनमें आरोपी विजय कुमार का 12 साल का बच्चा भी शामिल था, जिसने हिम्मत दिखाई और 911 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। इसी कॉल की वजह से पुलिस कुछ ही मिनटों में घटनास्थल तक पहुंच गई। बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उन्हें बाद में परिवार के एक सदस्य के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार विजय कुमार और उनकी पत्नी के बीच घर में बहस हुई थी। इसके बाद वे अपने बच्चे के साथ ब्रुक आइवी कोर्ट स्थित उस घर पहुंचे, जहां अन्य रिश्तेदार रहते थे। यहीं विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरेापी विजय ने सभी को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन उसका वाहन ड्राइववे में ही खड़ा मिला। पुलिस ने के-9 यूनिट की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया और आरोपी विजय कुमार को पास के जंगल वाले क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26