क्षेत्रीय
इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गंगवाल बस स्टैंड से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके बैग में ढाई किलो गांजा जब्त हुआ है। मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि गंगवाल बस स्टैंड से एक युवक गांजे की खेप लेकर आता है। इस पर पुलिस ने टीम लगा उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ा और उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में करीब ढाई किलो गांजा मिला। पकड़ाएं युवक का नाम राहुल पिता उपेश सौदागर निवासी लाबरिया भेरू है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कहां से गांजा लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था।