क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। रोहिणी में एक ई-रिक्शा चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका इ-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूट ली गई। दो दिन बाद चालक मंगोलपुरी में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला, जिसके शरीर पर चोटें थीं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। चालक के भाई ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जिसके शरीर और सिर में गंभीर चोट भी लगे थे। किसी तरह पीड़ित अन्य रिक्शा चालकों की मदद से अपने घर पहुंचा। फिर बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के भाई ने शाहबाद डेरी थाने में पीड़ित की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।