क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


- वाटसन स्कूल मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह परेड का पूर्वाभ्यास मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को वाटसन स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। पूर्वाभ्यास में तिरंगे झंडे की सलामी, परेड का पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, माइकिंग सिस्टम आदि को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियो एवं अभियंताओं को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्वाभ्यास परेड में एसएसबी, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड के जवान सहित कुल आठ प्लाटून शामिल हुए। इस अवसर एसपी योगेंद्र कुमार ने भी पैरेड में आये जवानों को निर्देश दिया। मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार, एडीएसस नितेश पाठक, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस