* सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में समग्र विकास की ऊँची उड़ान भर रहा है वैशाली सहित सम्पूर्ण बिहार- उमेश सिंह कुशवाहा वैशाली, (ईएमएस)। समृद्धि यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वैशाली जिला पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करते हुए 54 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा 98 करोड़ रुपये की लागत से कुल 103 विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण किया। इस संबंध में जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में महनार, वैशाली सहित सम्पूर्ण बिहार समग्र, समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को देश के टाॅप टेन विकसित राज्यों में शामिल करना नीतीश कुमार का लक्ष्य है और इस दिशा में वे समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वैशाली में 12 सौ से अधिक एकड़ भूमि में उद्योग पार्क के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जिले में राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूर्ण होने से जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही 54.45 करोड़ रुपये की लागत से वाया नदी की उड़ाही का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जिससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक, महिला आईटीआई तथा जीएनएम पैरामेडिकल काॅलेज की स्थापना की गई है। साथ ही वैशाली में विश्वस्तरीय, अत्याधुनिक बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मारक स्तूप का निर्माण किया गया है, जो देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए नए आकर्षण केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, खेल, सड़क, उद्योग सहित अनेक विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है, जिससे आने वाले समय में वैशाली जिला सहित पूरे बिहार की एक नई और सशक्त तस्वीर उभरकर सामने आएगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा आने वाले दिनों में समृद्ध बिहार के निर्माण के सपनों को मूर्त रूप देगी तथा विकास के संकल्पों को धरातल पर उतारने में निर्णायक सिद्ध होगी। संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस