राज्य
24-Jan-2026
...


:: स्थानीय सितारों ने दिखाया दम : सक्षम और शार्दुल ने किए बड़े उलटफेर, चौथी व आठवीं वरीयता के खिलाड़ी बाहर :: इंदौर। (ईएमएस) इंदौर के टेनिस प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन अंतरराष्ट्रीय रोमांच से भरा रहा। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित ‘इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे-60 (ग्रेड-4)’ चैंपियनशिप का इंदौर टेनिस क्लब के सिंथेटिक कोर्ट पर सनसनीखेज आगाज़ हुआ। क्वालीफाइंग राउंड के पहले दिन स्थानीय खिलाड़ियों ने न केवल अपना दमखम दिखाया, बल्कि कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। म.प्र. के मयंक राजन और कनिष्क खथुरिया ने अपने-अपने वर्गों में उम्दा खेल दिखाते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। :: मयंक की साहसी वापसी, कनिष्क की जीत :: बालक वर्ग में म.प्र. के वाइल्ड कार्ड धारक मयंक राजन और वीर महाजन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मयंक ने पहला सेट 1-6 से गंवाने के बाद जबरदस्त मानसिक शक्ति का परिचय दिया। उन्होंने दूसरा सेट 6-2 से जीतकर मैच को सुपर टाईब्रेक में खींचा और अंततः 11-9 से रोमांचक जीत दर्ज की। पांचवीं वरीयता प्राप्त कनिष्क खथुरिया ने अर्नव खंडेलवाल के विरुद्ध आक्रामक रणनीति अपनाते हुए सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, शीर्ष वरीय किशोर श्रीराम ने म.प्र. के युग जैन को 6-4, 6-2 से हराकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। :: शार्दुल और सक्षम ने किए बड़े उलटफेर :: शनिवार का दिन वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। शार्दुल खवाले ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त ईशान देव को 6-2, 3-6, 10-4 से हराकर बाहर कर दिया। सक्षम भंसाली ने भी आठवीं वरीय आरव गलवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से पराजित किया। दूसरी वरीय रक्शन बजाज ने प्रीत चौधरी को 6-3, 6-4 से और अद्वैत नागर ने अमेरिका के मन्यू रेड्डी को 7-5, 6-2 से मात दी। सातवीं वरीय अद्वैत तिवारी ने कनाडा के आर्य गुहा को 5-7, 6-4, 10-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में अवी अग्रवाल ने म.प्र. के अनुष गुप्ता को 6-2, 6-2 से, शशांक साई ने वराड पोल को 6-1, 6-1 से और शौर्य घोडके ने दिव्योदय झाला को 6-2, 6-2 से हराया। विजय चौधरी ने अमेरिका के श्रेयस नरेंद्रन को 6-2, 6-1 से हराकर अपनी चुनौती पेश की। :: सारा का प्रहार, विदेशी खिलाड़ियों का जलवा :: बालिका वर्ग के मुकाबलों में भारत की सारा फणसे ने कोर्ट पर अपना जबरदस्त दबदबा दिखाया। सारा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में अमेरिका की कशिरा थोता को 6-0, 6-0 के बगेल स्कोर (बिना कोई गेम गंवाए) से करारी शिकस्त देकर भारतीय चुनौती को मजबूती दी। उधर, अमेरिकी खिलाड़ियों ने भी अपनी पावर-गेम का परिचय दिया। अमेरिका की अवंतिका रायावारापू ने भारत की वीवा तलरेजा को आसानी से 6-1, 6-0 से मात दी। वहीं, अंशु माथम (यूएसए) ने पूर्वी पटवा के विरुद्ध 6-1, 6-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर का टिकट कटाया। मध्यप्रदेश की सोनिया दत्ता के लिए दिन भाग्यशाली रहा। उनकी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के कोर्ट पर उपस्थित न होने के कारण सोनिया को वॉकओवर मिल गया, जिससे उन्हें बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया। प्रकाश/24 जनवरी 2025