राज्य
24-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा नवीनीकरण प्रकिया के तहत 24 स्कूलों की मान्यता बीआरसी स्तर पर और 2 स्कूलों की मान्यता जिला स्तर पर निरस्त की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्कूलों की नवीन मान्यता को ऑनलाइन स्तर पर पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया इस बार अपनाई जा रही है। साथ ही बीआरसी और जिला स्तर पर आवेदन की समयसीमा भी तय की गई। इंदौर जिले में प्रथम दृष्टया बीआरसी स्तर पर भी स्कूल संचालक अपने आवेदनों की खानापूर्ति ठीक से नहीं कर पाए, जिसके चलते 24 स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण निरस्त किया गया है। इसमें दो स्कूल जिला स्तर पर भी रोके गए हैं। ज्ञात हो कि कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं संचालन के लिए मान्यता का नवीनीकरण किया जा रहा है। स्कूल संचालकों की इसमें शुरुआत से ही रुचि कम ही रही है। प्रदेश में 450 से ज्यादा स्कूलों की मान्यता अभी लंबित बताई जा रही है। इंदौर शहर में 107 स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण होना था, जिसमें से आधे मान्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया में हैं। आनंद पुरोहित/ 24 जनवरी 2026