राज्य
24-Jan-2026
...


पटना, (ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज 25 जनवरी को पटना के होटल मौर्या में बुलाई गई है। बैठक में देश के वर्तमान स्थिति के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ हीं सभी प्रदेश ईकाईयों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य भाग लेंगे। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.तनवीर हसन द्वारा प्रदेश के साथियों के साथ बैठक की तैयारी की समीक्षा कर अन्तिम रूप दिया गया। बैठक की सफल बनाने के लिए विभिन्न कमिटियों का गठन कर पार्टी के वरिष्ठ साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर तक 20 से अधिक प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पटना पहुंच चुके हैं और शेष के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी है। संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस