क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


मधुबनी, (ईएमएस)। उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जनवरी माह के चतुर्थ शनिवार का विषय बाल शोषण से बचाव एवं बाल विवाह तथा बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। फोकल शिक्षिका जीनत परवीन एवं स्मिता शंकर ने इस संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। शिक्षिका जीनत परवीन ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को यदि तुम्हारे साथ छेड़छाड़ शोषण हनन के मामले हो तो शिक्षक अथवा अपने अभिभावक को जरुर बताना चाहिए। शिक्षिका स्मिता शंकर ने कमली की कहानी के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह के अभिशाप के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए एक कानून बाल विवाह अधिनियम कानून भी बनाया है। यदि लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम और लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम होती है तो ये बाल विवाह माना जाएगा और निर्धारित उम्र से कम उम्र में विवाह होता है तो विवाह में शामिल सभी व्यक्तियों को दंडित किये जाने का प्रावधान है। हमें कुप्रथाओं को दूर भगाना है। बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मो. रूहुल्लाह, शिक्षिका जीनत परवीन, उम्मे हबीबा, चन्द्रलता कुमारी, संगीता कुमारी रजक, स्मिता शंकर, रोजी प्रिया, पूजा कुमारी सुमन, कामिनी कुमारी, वंदना, कुमारी, शांति कुमारी शिक्षा सेवक छोटू कुमार भी शामिल थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस