नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के मौजपुर इलाके में कैफे के बाहर युवक की हत्या मामले में आरोपी का कबूलनामा सामने आया है। आरोपी ने कहा कि उसने आपसी रंजिश में उसकी जान ली है। दिल्ली के मौजपुर इलाके में शुक्रवार रात एक कैफे के बाहर हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में अब आरोपी युवक का क़बूल नामा भी सामने आया है। आरोपी ने का कहना है कि मृतक ने उसे थप्पड़ मारा था, इसलिए उसमे फैजान की जान ले ली। ये घटना दिल्ली के न्यू वेलकम थाने में स्थित मौजपुर इलाके की है। जहां शुक्रवार रात करीब 10:28 बजे मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में फैजान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां घायल हालत में फैजान पड़ा मिला। पुलिस उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जाँच के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी की जांच की जा रही है।