क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


ब्यावरा(ईएमएस)। शहर के पंचमुखी मंदिर के पास अजनार नदी किनारे शनिवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव दलदल में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से शव को दलदल से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान पप्पू पिता नारायण सिंह वर्मा (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम बहादुरपुरा, थाना देहात ब्यावरा का निवासी था। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और लंबे समय से अत्यधिक शराब का सेवन करता था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह नदी किनारे पहुंचा होगा और दलदल में फंसने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।-निखिल कुमार (ब्यावरा )24/1/2026