क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्रयागराज जिले के मेजा तहसील के पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में :इंटीग्रेटेड कयुनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम (आई.सी.ओ.पी.) का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा विकसित भारत - जी राम जी कानून, सेवा, सुशासन एवं समृद्धि तथा संविधान दिवस विषय पर दिनांक - 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 के बीच पांच दिवसीय प्रदर्शनी, व्याख्यान, गोष्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों , प्रश्नोत्तरीप्रतियोगिताका आयोजन किया गया है। इस क्रम में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में चल रहे मनरेगा के स्थान पर विकसित भारत -जी राम जी कानून को लाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कानून पूर्व के मनरेगा कार्यक्रम की तरह ही रोजगार की गारंटी देता है, किंतु इसमें रोजगार की गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिनों के लिये कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, ग्रामीण और संरचना की वास्तविक विकास हेतु, क्रियान्वयन ने पारदर्शिता एवं लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा इस नये कानून को लाया गया है, जो ग्रामीण लोगों को स्थानीय स्तर पर आजीविका की गारंटी देने के साथ-साथ विकास के कार्यों में स्थानीय लोगों की भूमिका को सुनिश्चित करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम सभी लोगों को इस नए कानून की वास्तविक सच्चाइयों से अवगत कारण जिससे लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने सेवा सुशासन एवं समृद्धि के मूल मंत्र पर काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंनेकहा कहा कि वर्ष 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 ट्रिलियन डॉलर की होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व काल में देश के आधारभूत शास्त्र संरचना में व्यापक विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में सड़क नेटवर्क, रेलवे नेटवर्क, मेट्रो के नेटवर्क, एयरपोर्ट के विकास, ग्रामीण सड़कों के विकास समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार काउद्देश्य सेवा में सुशासन के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ 100% लाभार्थियों तक पहुंचाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकलना है, योगी सरकार के गरीबों पिछड़ों एवं वंचितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है। पहले के समय में स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं हुआ करता था, किंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लायी गयी है, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केदो पर लोगों को सस्ती दवाई प्राप्त हो रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी से लोग सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु किया जा रहे हैं कार्यों एवं नीतियों से अवगत होंगे तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राये तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लोग भी उपस्थित रहे। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक निरंतर रहेगी। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/24/01/2026