राज्य
24-Jan-2026
...


:: विद्याधाम का 31वां प्रकाशोत्सव : आज नर्मदा जल में नौका विहार करेंगी माँ ललिता महात्रिपुर सुंदरी :: इंदौर (ईएमएस)। विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम के 31वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर शनिवार को समूचा क्षेत्र अध्यात्म और उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में माँ पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और शहनाई की मंगल ध्वनियों के बीच जब स्वर्ण मुकुट और दिव्य आभूषणों से अलंकृत माँ का रथ सड़कों पर उतरा, तो दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। आश्रम परिसर से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा की कमान 151 वेदपाठी बटुकों ने संभाली, जो वैदिक मंत्रोच्चार और तिरंगा ध्वज थामे राष्ट्र आराधना का संदेश दे रहे थे। यात्रा में नौ देवियों के स्वरूप में अश्वों पर सवार बालिकाएं और मंगल कलश धारण किए महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों में माँ के रथ को खींचने की होड़ लगी रही। कालानी नगर, सुखदेव नगर और 60 फीट रोड होते हुए जब यात्रा पुनः मंदिर पहुंची, तो वहां 21 विद्वानों ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में माँ का अभिषेक कर 56 भोग समर्पित किए। देर शाम 108 दीपों से हुई महाआरती में जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि आश्रम परिसर छोटा पड़ गया। :: आज होगा नयनाभिराम नौका विहार :: आश्रम परिवार के पं. दिनेश शर्मा और राम एरन ने बताया कि उत्सव के अगले चरण में रविवार, 25 जनवरी को सुबह पूज्य ‘भगवन’ का विग्रह पूजन होगा। शाम 6 बजे नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन होगा, जिसमें माँ भगवती नर्मदा के पवित्र जल में नौका विहार करेंगी। इसके लिए मंदिर परिसर में ही जीवंत झांकी सजाई जा रही है। आगामी 26 जनवरी को महाअष्टमी पर भव्य पुष्प बंगला श्रृंगार और 27 जनवरी को छप्पन भोग के साथ महोत्सव का समापन होगा। प्रकाश/24 जनवरी 2026