राज्य
24-Jan-2026


:: राजनैतिक लाभ के लिए झूठे फॉर्म 7 जमा करने की शिकायत; ईआरओ और एईआरओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश :: खरगोन (ईएमएस)। निर्वाचक नामावली की शुद्धता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अपर कलेक्टर रेखा राठौर ने जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) को निर्देशित किया है कि मतदाताओं के नाम काटने के लिए प्राप्त फॉर्म 7 के थोक आवेदनों की तत्काल गहन जांच की जाए। निर्वाचन कार्यालय को शिकायत प्राप्त हुई है कि किसी राजनैतिक दल विशेष द्वारा राजनैतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सैकड़ों मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के अनुसार, कुछ व्यक्तियों के नाम का दुरुपयोग कर उनके हस्ताक्षर से झूठे फॉर्म 7 भरकर बीएलओ को थोक में सौंपे जा रहे हैं। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि शिकायतकर्ता के रूप में दर्ज व्यक्ति को स्वयं इन आवेदनों की जानकारी नहीं है। अपर कलेक्टर ने इस गंभीर मामले की सत्यता परखने और जिला निर्वाचन कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। :: दोषियों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई :: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचक नामावली में हेरफेर करने या झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करने के प्रयास को गंभीरता से लिया जाएगा। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक आवेदन का स्थल निरीक्षण और संबंधित मतदाता से व्यक्तिगत सत्यापन किया जाए। यदि जांच में कोई आवेदन फर्जी या बिना आधार के पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। :: नाम विलोपन की प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी :: निर्वाचन कार्यालय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से अनुचित तरीके से न काटा जाए। सभी ईआरओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि थोक में प्राप्त आवेदनों के पीछे की मंशा क्या है। प्रशासन ने राजनैतिक दलों और नागरिकों से भी अपील की है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन या भ्रामक जानकारी से बचें। प्रकाश/24 जनवरी 2026