:: तीन इमली चौराहे पर सर्विस रोड और ड्रेनेज कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा गुणवत्तापूर्ण रेस्टोरेशन के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने शनिवार सुबह प्रमुख सड़कों का मैदानी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड तक प्रस्तावित नई सड़क के निर्माण और तीन इमली चौराहे पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित संबंधित विभागों के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त सिंघल ने सबसे पहले तीन इमली चौराहे के समीप नवनिर्मित 3आर सेंटर का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने चौराहे पर निर्माणाधीन सर्विस रोड और ड्रेनेज लाइन कार्य की प्रगति का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। साथ ही, कार्य समाप्ति के बाद सड़क का रेस्टोरेशन (पुनर्स्थापन) उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। :: हवाई अड्डे तक सुगम होगा सफर :: निरीक्षण के अगले चरण में आयुक्त चंदन नगर चौराहा से कॉलोनी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक प्रस्तावित सड़क निर्माण मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई, चौड़ाई और अनुमानित लागत के साथ ही चौड़ीकरण की जद में आने वाले बाधक निर्माणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक तकनीकी परीक्षण और विभागीय समन्वय के साथ योजना को अंतिम रूप देकर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस सड़क के निर्माण से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यातायात को एक बेहतर और सुगम विकल्प मिलेगा। :: गुणवत्ता और नियोजन पर जोर :: आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण केवल डामरीकरण तक सीमित न रहे, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए समुचित ड्रेनेज और फुटपाथ की योजना भी इसमें शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के पश्चिमी क्षेत्र को एयरपोर्ट से जोड़ने वाली यह सड़क यातायात के दबाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो। प्रकाश/24 जनवरी 2026