:: मई 2026 तक पूर्ण होगी 18 मीटर चौड़ी सड़क; जलप्रदाय और सीवरेज लाइनों की प्रगति की भी हुई समीक्षा :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा मालवीय नगर क्षेत्र में मास्टर प्लान सड़क का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को इस निर्माणाधीन सड़क का स्थल निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा का जायजा लिया। एम.आर. 9 मालवीय नगर, गली नंबर-2 से लिंक रोड तक बन रही इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 0.91 किमी और चौड़ाई 18 मीटर है। लगभग 6.92 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर, क्षेत्रीय पार्षदगण, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री पी.एस. कुशवाह, नरेश जयसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के साथ-साथ जलप्रदाय, सीवरेज एवं स्टॉर्म वाटर लाइन के कार्यों को भी पूरी गुणवत्ता के साथ मई 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सड़क के नीचे बिछाई जा रही विभिन्न उपयोगिताओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य केवल डामरीकरण या सीमेंट की सड़क बनाना नहीं, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध कराना है। इससे इंदौर निरंतर स्मार्ट और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान सुदृढ़ करता रहेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान रहवासियों को कम से कम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। :: रहवासियों ने जताया आभार, कार्य की सराहना :: स्थानीय रहवासियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए महापौर का आभार माना। रहवासियों का कहना था कि यद्यपि प्रारंभ में बाधक निर्माण हटने से कुछ कठिनाई हुई थी, लेकिन अब सड़क का स्वरूप देखकर उन्हें गर्व है। नागरिकों के अनुसार, यह सड़क जल्द ही शहर की सबसे बेहतर और व्यवस्थित सड़कों में शुमार होगी। महापौर ने भी सकारात्मक सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता की प्रशंसा की और विकास कार्यों में जनभागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। प्रकाश/24 जनवरी 2026