राज्य
24-Jan-2026


राज्य स्तरीय आयोजन होगा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश के सभी 71 हजार 930 मतदान केंद्रों पर रविवार 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। आयोजन सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में आयुक्‍त राज्‍य निर्वाचन आयोग मनोज श्रीवास्‍तव, पूर्व निर्वाचन आयुक्‍त भारत निर्वाचन आयोग ओ.पी. रावत, कमिश्‍नर भोपाल संजीव सिंह, स्टेट आइकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, सुश्री संजना सिंह और सुश्री देशना जैन उपस्थित रहेंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में आयोजन होंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, मास्टर ट्रेनर्स, बूथ लेवल ऑफिसर्स एवं स्वयं सेवकों को सम्‍मानित किया जाएगा। इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोकनगर, बैतूल, नीमच एवं भोपाल जिलों के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को तकनीकी नवाचार विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी श्रेणी में भोपाल जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भी तकनीकी नवाचार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में भोपाल, बालाघाट, बैतूल एवं सिवनी जिलों के अधिकारियों को उनके प्रभावी निर्वाचन प्रबंधन के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में विधानसभा क्षेत्र 125-सौंसर (जिला पांढुर्णा), 225-मल्हारगढ़ (जिला मंदसौर), 117-लखनादौन (जिला सिवनी) तथा विधानसभा क्षेत्र 130-आमला (जिला बैतूल) के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। आमला विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में विधानसभा क्षेत्र 128-पांढुर्णा, 226-सुवासरा (जिला मंदसौर) एवं 117-लखनादौन (जिला सिवनी) के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीन नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर (निर्वाचन) को प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में निवाड़ी, आगर-मालवा एवं छिंदवाड़ा जिलों के अधिकारियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा, जबकि बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक श्रेणी में बैतूल जिले के अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) श्रेणी में विधानसभा क्षेत्र 69-सेमरिया (मतदान केंद्र 155, जिला रीवा), विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव (मतदान केंद्र 241, जिला छिंदवाड़ा) तथा विधानसभा क्षेत्र 22-दतिया (मतदान केंद्र 34, जिला दतिया) के बी.एल.ओ. को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्वयं सेवक श्रेणी में स्वीप आइकॉन, जिला नर्मदापुरम तथा एक स्वयं सेवक (संस्थापक एवं महासचिव, DCF) को मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और कार्यक्रम में उपस्‍थ‍ित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। हरि प्रसाद पाल / 24 जनवरी, 2026