:: खरगोन के दो तस्कर गिरफ्तार; घेराबंदी कर एसटीएफ की विशेष टीमों ने पकड़ी हथियारों की खेप :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध हथियारों के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ इंदौर की दो संयुक्त टीमों ने एक सटीक ऑपरेशन के दौरान 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें मय मैगजीन जब्त कर दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी खरगोन जिले से हथियारों की तस्करी कर शहर में खपाने की फिराक में थे। उप पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में गठित दो विशेष टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रमेश चौहान कर रहे थे, जबकि दूसरी टीम में प्र.आर. आदर्श दीक्षित और उनकी टीम शामिल थी। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप इंदौर में सप्लाई होने वाली है। इस पर टीमों ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और दो संदिग्धों को दबोच लिया। :: खरगोन से जुड़े हैं तस्करी के तार :: पकड़े गए आरोपियों की पहचान ग्राम बोराड़िया, थाना भिकनगांव (जिला खरगोन) निवासी के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनके पास से 5 हाई-क्वालिटी पिस्तौलें बरामद हुईं। जब आरोपियों से वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। एसटीएफ ने तत्काल हथियारों को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। :: नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस :: एसटीएफ अब इस मामले में हथियारों की सप्लाई चेन और इनके संभावित खरीदारों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार इंदौर में किसे सप्लाई किए जाने थे और इस गिरोह के पीछे मुख्य सरगना कौन है। एसटीएफ अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ में अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। प्रकाश/24 जनवरी 2026