राज्य
24-Jan-2026


:: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं; कहा- बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पित :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने समाज के विकास में बालिकाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बेटियाँ न केवल हमारे परिवार की खुशहाली हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति, संवेदना और स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला भी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की बेटियाँ शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर पाकर समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने हर सपने को साकार करें। मध्य प्रदेश की हर बेटी निडर होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके, इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। :: सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है सरकार :: डॉ. यादव ने दोहराया कि मध्यप्रदेश सरकार हर बेटी को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश ने देश में एक मिसाल पेश की है। सरकार का संकल्प है कि जन्म से लेकर पढ़ाई और करियर तक बेटियों को किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने समाज से भी आह्वान किया कि वे बेटियों को समान अवसर देने और उनके अधिकारों के संरक्षण में सहभागी बनें। प्रकाश/24 जनवरी 2026