:: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बधाई; गोविंदपुरा सब-स्टेशन की क्षमता अब बढ़कर हुई 820 एमवीए :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। भोपाल मेट्रो परियोजना की सुचारू विद्युत आपूर्ति की दिशा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि गोविंदपुरा स्थित 220 केवी सब-स्टेशन में 200 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक स्थापित और ऊर्जीकृत कर दिया गया है। इस विकास से भोपाल मेट्रो के सुभाषनगर सब-स्टेशन को अब पर्याप्त और निर्बाध बिजली मिल सकेगी। :: इंजीनियरों के नवाचार से स्पेस की चुनौती हुई हल :: ऊर्जा मंत्री ने बताया कि शहर के मध्य स्थित गोविंदपुरा सब-स्टेशन में जगह की भारी कमी के कारण इतने बड़े क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को स्थापित करना एक बड़ी तकनीकी चुनौती थी। जबलपुर मुख्यालय के प्लानिंग एवं डिजाइन विभाग के इंजीनियरों ने अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार का परिचय देते हुए सीमित स्थान में ही इस कार्य को संभव बनाया। इस जटिल कार्य को समय सीमा में पूरा करने पर ऊर्जा मंत्री ने विभाग के कार्मिकों की सराहना की है। :: भविष्य की जरूरतों के लिए सुदृढ़ हुआ सिस्टम :: एमपी ट्रांसको भोपाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश शांडिल्य के अनुसार, यह गोविंदपुरा सब-स्टेशन का पांचवां 220 केवी वोल्टेज लेवल का ट्रांसफार्मर है। इसके साथ ही अब सब-स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 820 एमवीए हो गई है। यह वृद्धि न केवल मेट्रो परियोजना के डिपॉजिट वर्क को मजबूती देगी, बल्कि भोपाल शहर की भविष्य की बिजली खपत और बढ़ते भार को संभालने में भी सक्षम होगी। प्रकाश/24 जनवरी 2026