हरिद्वार (ईएमएस)। नाली के पानी को लेकर झगड़ रहे दो लोगों को पुलिस ने क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक सुमननगर चैकी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि ग्राम गढमीरपुर में दो पक्षों में झगडा हो रहा है। जिनको आसपास के लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन उसके बावजूद उनका झगडा जारी है। इस जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड रहे दोनों पक्षों को समझान का प्रयास किया। आरोप है कि दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में ही गाली गलौच करते हुए झगडा जारी रखा। जिसपर पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों की ओर से दो लोगों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सावेज पुत्र याकूब निवासी राव सदर गेट गढ़मीरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार और नईम पुत्र जहाँगीर निवासी साव सदर गेट गढमीरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग मामले में मामला दर्ज कर लिया। (फोटो-17) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 जनवरी 2026