हरिद्वार (ईएमएस)। भाजपा नेता जगजीवन राम के बेटे प्रिंस कुमार ने वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है सउन्हें इस उपलब्धि पर कई लोगों ने शुभकामनाएं दिए हैं। शहर के भारत सेवाश्रम में आयोजित सुब्रत क्लासिक नेशनल फुल पावरलिफ्टिंग एंड वेट लिफ्ट चैंपियनशिप में भाजपा नेता जगजीवन राम के बेटे प्रिंस कुमार ने दो गोल्ड मेडल जीतकर विशेष उपलब्धि हासिल की। जगजीवन राम ने बताया कि डीएवी जगजीतपुर के कक्षा 11 के छात्र प्रिंस कुमार ने फुल पावर लिफ्टिंग में 205 किलो भार वर्ग एवं 165 से 100 किलो भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देश के लिए मेडल जीतना है। जिसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और पढ़ाई के साथ खेलों में कैरियर बनाना चाहिए। (फोटो-18) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 जनवरी 2026