:: अंतिम पूर्वाभ्यास में दिखा जवानों का जोश; पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने परखीं सुरक्षा व्यवस्थाएं :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी, सोमवार को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गरिमापूर्ण परिवेश में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सुबह 9 बजे झंडा फहराएंगे। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार सुबह स्टेडियम में आयोजन का अंतिम पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) संपन्न हुआ, जिसमें परेड की टुकड़ियों ने बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुतियों को भी अंतिम रूप दिया गया। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण आयोजन राष्ट्रीय पर्व की मर्यादा और गरिमा के अनुरूप हो। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह व आर.के. सिंह, अपर कलेक्टर पवार नवजीवन विजय, रोशन राय तथा रिंकेश वैश्य सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने स्टेडियम में बैठक व्यवस्था, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली नयनाभिराम झांकियां होंगी, जो राज्य शासन की लोक-कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त व परेड कमांडर कुन्दन मण्डलोई करेंगे, जबकि टूआईसी की भूमिका सूबेदार राजू सांवले निभाएंगे। परेड में आरएपीटीसी, विशेष सशस्त्र बल की प्रथम व 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष व महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी की विभिन्न इकाइयों, शौर्य दल, स्काउट-गाइड और सृजन दल की प्लाटून शामिल होकर सलामी देंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उत्सव का शुभारंभ सुबह ठीक 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडा फहराने के साथ होगा, जिसके तत्काल बाद सामूहिक राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे और जिले में वर्षभर उत्कृष्ट सेवा देने वाले शासकीय सेवकों व संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम इस राष्ट्रीय उत्सव में उत्साह का संचार करेंगे। प्रकाश/24 जनवरी 2026