:: कलेक्टर कार्यालय में सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी दिलाएंगे शपथ :: इंदौर (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार, 25 जनवरी को देशभर के साथ इंदौर में भी 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष क्रमांक-210 में प्रातः 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा करेंगे। इस वर्ष आयोग द्वारा मतदाता दिवस की मुख्य थीम मेरा भारत, मेरा वोट है निर्धारित की गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम की टैगलाइन भारतीय लोकतंत्र की धड़कन-भारतीय नागरिक रखी गई है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक नागरिक की महत्ता को रेखांकित करती है। आयोजन के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। जागरूकता पर जोर निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नए मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करना है। कलेक्टोरेट के मुख्य आयोजन के अलावा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों और शिक्षण संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला वासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान करने के अपने अधिकार के प्रति सजग रहें। प्रकाश/24 जनवरी 2026